"

राजा इकबाल सिंह बने दिल्ली के मेयर, कांग्रेस को मिले 8 वोट

दिल्ली सफाई मुख्य लक्ष्य : राजा इकबाल

          दिल्ली (रोज़ाना ब्यूरो)। एमसीडी के महापौर चुनाव में भाजपा को जीत मिली है और राजा इकबाल सिंह दिल्ली के मेयर बन गए हैं। इकबाल को 133 वोट मिले जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार मनदीप को सिर्फ आठ वोट मिले जबकि आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था।
          एमसीडी मेयर चुनाव जीतने के बाद बीजेपी नेता राजा इकबाल सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं।
कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं सत्ता पक्ष, विपक्ष और कांग्रेस के साथ मिलकर काम करूंगा. दिल्ली के विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के फैसले लिए जाएंगे।
दिल्ली सफाई मुख्य लक्ष्य
          दिल्ली के नए मेयर राजा इकबाल सिंह ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि मेरा मुख्य लक्ष्य दिल्ली की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाना, कूड़े के पहाड़ हटाना, जलभराव की समस्या का समाधान करना और दिल्ली के लोगों को सभी बुनियादी और ज़रूरी सुविधाएं मुहैया कराना होगा. हम सब मिलकर पूरी लगन और मेहनत से काम करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.