देहरादून: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज देहरादून जिला अस्पताल का दौरा करते हुए फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित लोगों की स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर, उन्होंने मरीजों के बेहतर उपचार के लिए अस्पताल प्रशासन को दिशा निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार, कुट्टू के आटे के सेवन से यह फूड प्वाइजनिंग हुई। इस घटना की जांच हेतु, डॉ. रावत ने स्थानीय प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए।