"

मुख्यमंत्री ने ग्राम स्तर पर योग अभियान चलाने का आह्वान किया।

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संदर्भ में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योग अभियान को ग्राम स्तर तक बढ़ाया जाए और विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में विशेष योग शिविरों का आयोजन किया जाए। साथ ही, योग पर निबंध, भाषण, पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएं। योग और आयुष मेले आयोजित करने के साथ हरित योग कार्यक्रम भी चलाए जाएं और डिजिटल माध्यम से योग का प्रचार किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग केवल हमारी प्राचीन परंपरा नहीं, बल्कि आज की जीवनशैली में स्वास्थ्य और संतुलन का प्रभावी साधन है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समन्वय करके बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि योग से मातृशक्ति को जोड़ा जाए और वृक्षारोपण अभियान के साथ इसे समाहित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को योग और आयुष के क्षेत्र में वैश्विक पहचान बनानी है। राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों और पर्वतीय क्षेत्रों में भी बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। बैठक में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.