चमोली: जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग को इजा बोई सहित अन्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार, डायबिटिक व हाइपरटेंशन मरीजों की जानकारी उपलब्ध कराने और जन औषधि केंद्रों के संचालन हेतु कार्रवाई के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग को गोपेश्वर में एक मॉडल स्कूल में किचन गार्डन विकसित करने व टीएलएम गाइडलाइन साझा करने के निर्देश दिए गए।
सीएमओ ने बताया कि इजा बोई योजना के तहत महिलाओं को प्रसव उपरांत 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जिले में 22 एंबुलेंस संचालित हैं और कर्णप्रयाग डायलिसिस सेंटर में हर माह 15 मरीजों का उपचार हो रहा है।
जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 63,778 अपार आईडी बन चुकी हैं और बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 14 बच्चों की पहचान कर इलाज किया गया है।