"

अनुसूया मंदिर पैदल मार्ग पर गिरा विशालकाय पेड़

 चमोली। अनुसूया मंदिर पैदल मार्ग पर गिरे विशालकाय पेड़ को फायर सर्विस गोपेश्वर की टीम ने त्वरित कार्यवाही कर हटा दिया, जिसके बाद श्रद्धालुओं को राहत मिली।
फायर स्टेशन गोपेश्वर को सूचना मिली की अनुसूया माता मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग पर मंडल से करीब 04 किलोमीटर की पैदल दूरी पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया। जिस कारण मन्दिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सूचना मिलते ही फायर स्टेशन गोपेश्वर की टीम तत्काल आवश्यक उपकरणों के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। मौके पर पहुँचकर फायर सर्विस के कर्मियों ने स्थिति का जायजा लेते हुए बिना किसी विलंब के मार्ग को खोलने का कार्य शुरू किया।
फायर कर्मियों द्वारा वुडन कटर की सहायता से विशालकाय पेड़ को छोटे-छोटे टुकड़ो में काटकर घंटों की मशक्कत के बाद पूरी तरह से पैदल मार्ग से हटाया गया। जिसके पश्चात मार्ग सुचारू किया गया। अनुसूया माता मन्दिर जाने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय व्यक्तियों ने फायर सर्विस गोपेश्वर की टीम की त्वरित कार्यवाही और सेवा भावना के लिए उनका हार्दिक आभार प्रकट किया।

फायर सर्विस टीम- एल0एफ0एम0 मदन सिंह, एफ0एम0 पवन सिंह, एफ0एम0 संतोष कंडेरी, एफ0एम0यशवंत सिंह, एफ0एम0 सूरज

Leave A Reply

Your email address will not be published.