देहरादून: देवबंद-रुड़की नई रेल लाइन परियोजना की 29.55 किमी लंबाई को सीआरएस की मंजूरी मिल गई है। हाल ही में इस खंड पर 122 किमी/घंटा की रफ्तार से सफल स्पीड ट्रायल भी हुआ। इसके चालू होने से दिल्ली-देहरादून रेल मार्ग करीब 40 किमी कम हो जाएगा, जिससे यात्रा समय घटेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया और कहा कि यह परियोजना राज्य में विकास, पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देगी।