उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट घोषित: 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्रों ने सफलता हासिल की, टॉप पर रहे अनुष्का और कमल चौहान।
रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र ubse.uk.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रामनगर से नतीजे घोषित किए।
10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र पास हुए। 10वीं के टॉपर बागेश्वर के कमल चौहान (99.20%) और 12वीं की टॉपर देहरादून की अनुष्का राणा (98.60%) रहीं। 12वीं में केशव भट्ट दूसरे और आयुष सिंह रावत तीसरे स्थान पर रहे।
परीक्षा 21 फरवरी से 11 मार्च तक हुई थी, जिसमें 1,245 केंद्रों पर 2.23 लाख छात्रों ने भाग लिया।